रायपुर. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2691 अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 है. पद, योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें…

अप्रेंटिस, कुल पद : 2691 (अनारक्षित-1164)

(राज्यवार रिक्त पदों की संख्या)

  • उत्तर प्रदेश पद : 361 (अनारक्षित-150)
  • उत्तराखंड पद : 09 (अनारक्षित-07)
  • दिल्ली पद : 69 (अनारक्षित-30)
  • बिहार पद : 20 (अनारक्षित-10)
  • झारखंड पद : 17 (अनारक्षित-08)
  • आंध्र प्रदेश पद : 549 (अनारक्षित-222)
  • अरुणाचल प्रदेश पद : 01 (अनारक्षित-01)
  • असम पद : 12 (अनारक्षित-07)
  • चंडीगढ़ पद : 11 (अनारक्षित-07)
  • छत्तीसगढ़ पद : 13 (अनारक्षित-07)
  • गोवा पद : 19 (अनारक्षित-13)
  • गुजरात पद : 125 (अनारक्षित-54)
  • हरियाणा पद : 33 (अनारक्षित-16)
  • हिमाचल प्रदेश पद : 02 (अनारक्षित-02)
  • जम्मू-कश्मीर पद : 04 (अनारक्षित-03)
  • कर्नाटक पद : 305 (अनारक्षित-124)
  • केरल पद : 118 (अनारक्षित-64)
  • मध्य प्रदेश पद : 81 (अनारक्षित-33)
  • महाराष्ट्र पद : 296 (अनारक्षित-133)
  • ओडिशा पद : 53 (अनारक्षित-23)
  • पंजाब पद : 48 (अनारक्षित-21)
  • राजस्थान पद : 41 (अनारक्षित-18)
  • तमिलनाडु पद : 122 (अनारक्षित-54)
  • तेलंगाना पद : 304 (अनारक्षित-123)
  • पश्चिम बंगाल पद : 78 (अनारक्षित-34)

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.

स्टाइपेंड : 15000 रुपये.

आयु सीमा

  • न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष से कम हो. आयु सीमा की गणना 01 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन परीक्षा, क्षेत्रीय भाषा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

परीक्षा का प्रारूप

  • ऑनलाइन परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
  • सामान्य/ वित्तीय जागरुकता, मात्रात्मक एवं तर्क क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी से 25-25 प्रश्न होंगे.
  • परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी. गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

आवेदन शुल्क

  • 800 रुपये. एससी/एसटी वर्ग और महिलाओं के लिए 600 रुपये. दिव्यांगों के लिए 400 रुपये.
  • शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

  •  सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.unionbankofindia. co.in/) पर जाएं. होमपेज पर सबसे नीचे करियर/ रिक्रुटमेंट विकल्प पर क्लिक करें.
  •  खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे. इनमें से ‘Engagement of 2691 Apprentices new’ के नीचे नोटिफिकेशन विकल्प पर क्लिक करें.
  •  नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी. अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें.
  •  आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और Click here to Apply Online पर क्लिक करें.
  •  नये पेज पर नेशनल अप्रेंटिसशीप ट्रेनिंग स्कीम (https://nats.education.gov.in) का पेज खुल जाएगा. अभ्यर्थियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  •  होमपेज पर सामने ही कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें बाईं ओर से पहले विकल्प ‘स्टूडेंट’ पर क्लिक करें.
  •  नए पेज पर सामने ही ‘स्टूडेंट’ का विकल्प दिखेगा. इसके नीचे ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ और ‘स्टूडेंट लॉगइन’ का विकल्प दिखेगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ पर क्लिक करें.
  •  नए पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें. यहां कुछ दस्तावेजों का विवरण दिया गया है. यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो नीचे ‘डू यू हैव अबव डाटा टू एनरोल’ के नीचे ‘यस’ विकल्प पर क्लिक करें.
  •  नए वेबपेज पर ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके नीचे ‘सेंड ओटीपी’ विकल्प पर क्लिक करें.
  •  दर्ज किए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको अलग-अलग ओटीपी नंबर प्राप्त होंगे. ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें.
  •  नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी मांगी गई है. यहां नाम, पता, जाति, आधार नंबर, राज्य, जिला, शैक्षणिक योग्यता समेत मांगी गई जानकारियां दर्ज कर दें.
  •  अंत में पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें. इसके साथ ही पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
  •  रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा. इसकी सहायता से लॉगइन कर लें.
  •  नए वेब पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा. अभ्यर्थी एक बार आवेदन-पत्र को सावधानी पूर्वक पढ़ लें. इसके बाद मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें.
  •  अब आवेदन-पत्र में मांगे गए जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें.
  •  अंत में अब कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें. इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
  •  आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.