Bihar News: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. आज गुरुवार (27 फरवरी) को पटना में ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, एक बात उन्हें (तेजस्वी यादव) याद करनी चाहिए कि क्या उनके (राजद के कार्यकाल में) जमाने में किसी को आरक्षण मिला? जब उन्होंने आरक्षण दिया ही नहीं दिया. वहीं, दूसरी तरफ जब नीतीश कुमार ने आरक्षण दिया तो वे विरोध कर रहे हैं? जिस नेता को चारा घोटाले में सजा मिली हो, उससे बड़ा ‘आदमखोर’ कौन हो सकता है?

दिलीप जायसवाल ने राजद को दिया जवाब

बता दें कि कल दिलीप कुमार जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. दिलीप जायसवाल के इस्तीफे में शाब्दिक अशुद्धियों को लेकर राजद ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं.

आरजेडी के पोस्ट पर पलटवार करते हुए दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि, जो आज हमारी स्पेलिंग चेक कर रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि स्पेलिंग की गलती मिटाई जा सकती है, लेकिन आरजेडी के जंगलराज का कलंक कभी नहीं. जिन्हें गलती पकड़ने का इतना ही शौक है, वे पहले अपनी डिग्री पकड़कर दिखाएं. जनता को बताइए कि आरजेडी का पूरा शासन ही एक ब्लंडर था, उसमें कितनी गलतियां थीं.

तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात

बता दें कि कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने आज बुधवार (26 फरवरी) को एक्स पर पोस्ट करते हुए आरक्षण चोर और आरक्षण खोर बताया है. तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही 𝐁𝐉𝐏 आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है. आरक्षण चोर है.

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने नाराज इंजीनियर शैलेंद्र को मनाने पहुंचे मंगल पांडे, बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद बिना कुछ बोले निकल गए