दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां डिलीवरी के बाद बच्चों की अदला-बदली हो गई. जिस महिला को बेटी हुई थी, उसे बेटा सौंप दिया गया. जिसे बेटा हुआ था, उसे बेटी सौंप दी गई. जिसके बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा.

दरअसल, बच्चों को ऑक्सीजन की कमी होने के कारण SNCU (Special Newborn care Units) वार्ड में भर्ती कराया गया था. नर्स ने नवजात बच्चे को ऑक्सीजन की पूर्ति होते ही उसे लौटाने के लिए गेट पर पहुंचे तो वहां लड़की के माता पिता भी मौजूद थे. उसने उन्हें बच्चा सौंप दिया. करीब 10 घंटे बीतने के बाद इस बात का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें- दुनिया की सबसे छोटी महिला पहुंची मां शारदा के दरबार: सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

फिर क्या था, परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दोनों महिलाओं को उसके बच्चे लौटाए गए. इधर, ड्यूटी डॉक्टर मौनीष गुप्ता ने भी माना कि यह घोर लापरवाही है. जिसके लिए उन्होंने सभी को हिदायत दी है. अब देखना होगा कि क्या इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावर्त्ति होगी या फिर अस्पताल प्रबंधन इस पर लगाम लगाएगा?

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में बाप-बेटी समेत तीन की मौतः मंदिर से घर जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H