कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश पुलिस पस्त और बदमाश मस्त दिखाई दे रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि ग्वालियर से घर में घुसकर 20 साल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला आया है. जब उसने विरोध किया तो ऑटो ड्राइवर ने एसिड अटैक की धमकी दी और फरार हो गया.

यह घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब 4-5 महीने से ऑटो चलाने वाला चंदन परिहार उसका पीछा कर परेशान करता था. 20 फरवरी की रात में जब वह अपने घर में थी तो वह घर में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही की भी हद हो गई! जिला अस्पताल में हुई बच्चों की अदला-बदली, फिर जो हुआ…

जब उसने विरोध कर शोर मचाया तो परिवार वाले जाग गए तो आरोपी चंदन छात्रा को एसिड अटैक कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला. इस घटना के बाद सवाल खड़ा होता है कि आखिर प्रदेश में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं? फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H