CT 2025: रिटायरमेंट की खबरों पर क्या बोले फखर जमां?
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए थे
टूर्नामेंट से उनके बाहर होने के बाद उनके संन्यास को लेकर खबरें सामने आने लगी थी.
फखर जमां ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्होंने अपनी संन्यास की अफवाहों के बारे में बहुत कुछ सुना है,लेकिन इसमें कुछ भी सच नहीं है.
वनडे फॉर्मेट उनका पसंदीदा फॉर्मेट है हां,उन्हें थायरॉयड के कारण, मैदान पर वापस आने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है.
लेकिन वो टी-20, वनडे और यहां तक कि टेस्ट भी फिर से खेलना चाहते हैं.
जहां तक उनकी वापसी का सवाल है, उन्होंने डॉक्टर से बात की है और वो एक महीने के अंदर फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं.
फखर जमां ने पिछले जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी मैच नहीं खेला था.
उस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप चरण में भी बाहर हो गया था.
उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी ODI मैच खेला था, वहां भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.
CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से क्यों बाहर हुए मिचेल स्टार्क, जानिए सच
Learn more