विश्व धरोहर रॉक गार्डन के फेज-3 के गेट और वहां पर बनी दीवार को गिराए जाने का मामले पर लोगों का विरोध जारी है। बड़ी संख्या में लोग बैनर पोस्टर लेकर इस कार्य की निंदा कर रहे है और विरोध पर खड़े हो गए हैं। लोगों की नाराजगी को देखते हुए दीवार नहीं तोड़ी गई है लेकिन काम शुरू है।
प्रशासन के अधिकारियों ने समाज सेवी संस्थाओं और रॉक गार्डन के लिए प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरोध को देखते हुए अब बीच का रास्ता निकाला है। जानकारी के अनुसार फिलहाल रॉक गार्डन के अंदर का काम पहले की तरह जारी रहेगा। लेकिन दीवार को तोड़ने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों की ओर से निर्देश जारी होने के बाद ही आगे का काम होगा।
सोशल मीडिया में भी इसे लेकर लोगों ने विरोध किया है और कैंपेनिंग शुरू कर दी गई है। इसके बाद से ही दीवार तोड़ने का निर्णय रोका गया है।

प्रशासन ने भी पहले दीवार के अंदर के एरिया के काम को खत्म करने का फैसला लिया है। दो नई दीवार बनाई जानी है पहले उसे तैयार किया जाएगा। बुधवार को भी नए स्ट्रक्चर के लिए खुदाई लगातार जारी रही। अब देखने वाली बात है कि बीच का क्या रास्ता निकल पाता है।
- रामजी लाल सुमन का मान-सम्मान और मनोबल बढ़ाने पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- स्वाभिमान-स्वमान’ का है ये पीडीए आंदोलन
- 500 लोगों से भरी नाव में लगी भीषण आग, 148 लोगों की मौत, कई झूलसे… कई लापता
- World Liver Day 2025: जंक फूड खाने वाले हो जाएं सावधान!, ‘Non-Alcoholic ‘ लोगों में बढ़ी ‘फैटी लिवर’ की समस्या, डॉक्टर ने दी ये सलाह
- इंदौर में साइबर ठगी का फैलता जाल: बीते 3 महीने में आंकड़ें देख उड़ जाएंगे होश, लोगों ने गंवाए करोड़ों रुपए
- गर्भवती नाबालिग बेटी की ‘ऑनर किलिंग’ के लिए दंपत्ति को आजीवन कारावास