लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ में लोगों की मौत के आंकड़े को लेकर सीएम योगी पर हमला बोला है. ऐसे में एक बार फिर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा, दो मिनट का मौन न सही… महाकुंभ में इतनी बड़ी बात लिखते समय, दो शब्द मृतकों और लापता लोगों के लिए भी लिख देते. ‘सच को छिपाना ‘अपराधबोध’ की निशानी होती है’.

इसे भी पढ़ें- ‘विरोधियों ने लगातार…,’ महाकुंभ के समापन पर CM योगी ने दी प्रतिक्रिया, विपक्षी दलों को लेकर कह डाली ये बात…

बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमवास्या के दिन भगदड़ मची थी. भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हुए थे. ये आंकड़ा सिस्टम ने दिया था. लेकिन उस दिन 1, 2 नहीं बल्कि 3 भगदड़ मची थी. ये दावा लोगों ने किया और घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. उसके बाद भी प्रशासन का केवल एक ही भगदड़ होने की बात कह रहा था. ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे थे. लोगों का कहना था कि सरकारी सिस्टम घटनाओं को छिपा रहा है. साथ ही यह भी कह रहे थे कि तीनों घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिस पर अखिलेश यादव ने लगातार योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कई बार सरकार पर मौत का असल आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश खुद ही बता दें…,’ महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़े पर मंत्री संजय निषाद का हमला, जानिए सपा सुप्रीमो को लेकर ऐसा क्या कहा?

महाकुंभ में मौनी अमवास्या पर रात एक से डेढ़ बजे के बीच संगम नोज के पास मची थी. संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई थी. इस घटना में 30 लोगों की मौत हुई और 60 लोग घायल हुए थे. आंकड़ों की जानकारी प्रशासन ने घटना के 17 घंटे बाद दी थी. लेकिन उस दिन 2 और घटना घटी, जिसकी जानकारी प्रशासन ने किसी को नहीं दी. बाकी 2 भगदड़ की जानकारी श्रद्धालुओं के जरिए से मिली थी. जिसे प्रशासन नकार दिया था.