महाकुंभ नगर। महाकुंभ के समापन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेले में तैनात पुलिसकर्मियों और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते का अवकाश मिलेगा। सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग समय पर अवकाश दिया जाएगा। महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण और मेहनत के लिए मेडल दिया जाएगा और 10 हजार रुपए का बोनस भी मिलेगा। योगी ने आगे कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए PAC में 3 महिला बटालियन का गठन हुआ है। निष्पक्ष तरीके से 1.56 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई। पुलिस ने कुंभ में बेहतरीन काम किया है। यूपी पुलिस ने माफिया की पैंट गीली कर दी है। अच्छी कानून व्यवस्था सुशासन स्थापित करती है।

परिवहन विभाग के कर्मचारियों को तोहफा

सीएम योगी ने महाकुंभ-2025 में अपनी सेवाएं देने वाले परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को सराहना देते हुए, सरकार ने प्रत्येक कर्मचारी को 10,000 का अतिरिक्त बोनस देने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखना एक बड़ी चुनौती होती है। जिसे इन कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक निभाया। इस फैसले से न केवल उनकी मेहनत को सम्मान मिलेगा, बल्कि भविष्य में और भी बेहतर सेवाएं देने के लिए उनका उत्साह बढ़ेगा।

READ MORE : ‘2 मिनट का मौन न सही, 2 शब्द मृतकों, लापता लोगों के लिए…,’ महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव का CM योगी पर करारा हमला

सफाई कर्मचारियों का बढ़ा वेतन

सीएम योगी ने सफाई कर्मचारी के सम्मान समारोह में संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किय़ा है, जो कर्मियों को अप्रैल से मिलेगा। अब तक सफाई कर्मचारियों को 14 हजार रुपए वेतन दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 16 हजार करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपए बोनस भी देने का ऐलान सीएम योगी ने किया है। इस दौरान योगी ने कहा कि यह कदम उनकी कड़ी मेहनत और योगदान को सम्मानित करने के लिए उठाया गया है।

READ MORE : आखिर ऐसा क्या हुआ था… BA की छात्रा ने लगा लिया मौत को गले, आत्महत्या की वजह खंगालने में जुटी खाकी

यूपी में स्पिरिचुअल टूरिज्म का पोटेंशियल

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के लगभग एक लाख कार्मिकों और अधिकारियों ने जुड़कर इस पूरी व्यवस्था को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। ‘स्पिरिचुअल टूरिज्म’ में भी पोटेंशियल है और उस पोटेंशियल का आधार कोई बन सकता है तो वह उत्तर प्रदेश बन सकता है। प्रयागराज ने एक नया शोध का विषय दिया है।