Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान को आईसीसी से प्राइज मनी के रूप में करोड़ों रुपये मिलेंगे.

Champions Trophy 2025: इन दिनों पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चल रही है. हालांकि मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान की टीम अपने घर पर एक भी मैच नहीं जीत पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में टीम को जीत की उम्मीद थी, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया. इस तरह पाकिस्तान की टीम खाली हाथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली इस टीम को आईसीसी की तरफ से करोड़ों रुपए मिलेंगे.

7वें या 8वें स्थान की प्राइज मनी

पाकिस्तान को टूर्नामेंट में 7वें या 8वें स्थान पर रहने की उम्मीद है. इस स्थान पर आने वाली टीम को 1.40 लाख यूएस डॉलर (करीब 1.22 करोड़ रुपये) मिलते हैं, जबकि गारंटी मनी के तौर पर 1 लाख 25 हजार डॉलर मिलेंगे. इन दोनों को जोड़ने पर कुल 2 लाख 65 हजार डॉलर यानी करीब 2.31 करोड़ रुपए होते हैं. इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से रद्द हुए मैच में जीत की रकम 34 हजार यूएस डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) थी, चूंकि मैच रद्द हुआ, यह रकम दोनों टीमों में आधी-आधी बांटी गई, यानी 17 हजार यूएस डॉलर (करीब 15 लाख रुपये) पाकिस्तान को मिले.

पाकिस्तान को कुल कितने करोड़ मिलेंगे?

आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को 1.25 लाख यूएस डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) देने की घोषणा की थी, जबकि गारंटी मनी और बांग्लादेश के खिलाफ रद्द हुए मैच की फीस को मिला लिया जाए तो रिजवान की टीम को करीब 3 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे. इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आईसीसी से होस्टिंग फीस भी अलग से मिलेगी.

Champions trophy 2025 की प्राइज मनी (USD डॉलर)

विनर- 2.24 मिलियन डॉलर (19.46 करोड़)
रनरअप- 1.24 मिलियन डॉलर (9.73 करोड़ )
सेमीफाइनलिस्ट- 5,60,000 डॉलर (4.86 करोड़ )
पांचवें- छठे नंबर की टीम- 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ )
सातवें- आठवें नंबर की टीम- 1,40000 डॉलर (1.22 करोड़)
ग्रुप स्टेज में जीत- 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़)
गारंटी मनी- 1,25,000 डॉलर (1.09 करोड़)

8 टीमों के बीच हो रहा टूर्नामेंट

दरअसल, पाकिस्तान में 1996 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पहला बड़ा टूर्नामेंट है, जिसके मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मुकाबले खेले जा रहे हैं.भारतीय टीम के मैच दुबई में आयोजित किए गए हैं.टूर्नामेंट में 8 टीमें दो ग्रुप में बंटी थीं. हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की करेंगी. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड टीमें एंट्री कर चुकी हैं, जबकि ग्रुप बी से सेमीफाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H