सहारनपुर. जिले से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 12 साल के प्रिंस को उसके पड़ोस में रहने वाले अंकित ने मौत के घाट उतार दिया. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है. अंकित ने प्रिंस के साथ कुकर्म करने की कोशिश की थी और उसने कहा था कि घर जाकर मम्मी-पापा से बता दूंगा. जिसके बाद उसने हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- ‘…अच्छा नहीं लगता तो इस्लाम ग्रहण कर लो अखिलेश जी’, अखिलेश यादव पर BJP MLA दीपक मिश्रा का बड़ा हमला

बता दें कि पूरा मामला देवबंद के भायला खुर्द का है. जहां अंकित नाम के लड़के 12 साल के प्रिंस की हत्या के वारदात को अंजाम दिया है. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी की दोपहर अंकित अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसी दौरान वहां प्रिंस भी पहुंचा और गेम खेलने लगा. जिसके बाद अंकित उसे गेम खेलने का लालच देकर अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया.

इसे भी पढ़ें- ‘2 मिनट का मौन न सही, 2 शब्द मृतकों, लापता लोगों के लिए…,’ महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव का CM योगी पर करारा हमला

जहां अंकित ने प्रिंस के साथ कुकर्म करने की कोशिश की. इस दौरान प्रिंस ने विरोध करते हुए कहा कि घर जाकर सारी बात अपने मम्मी और पापा को बताएगा. ये बात सुनते ही अनमोल ने पास में पड़े ईंट को उठाया और प्रिंस के सिर पर कई बार हमला किया, जिससे प्रिंस की जान चली गई. उसके बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने फवाड़े से गड्ढा खोदकर उसरी लाश को दफना दिया. जब परिजनों ने प्रिंस की खोजबीन करना शुरू किया तो उसने भी खोजने का नाटक किया. वहीं जब पुलिस को शक हुआ तो उससे कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसने अपने जुर्म को कबूल लिया.