इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, महिला और उसकी बड़ी बहन का आपस में पारिवारिक विवाद था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए वह कोतवाली थाने में आई थी. जब बड़ी बहन थाने में आई तो पीछे से छोटी बहन भी थाने आ गई. साथ में वह कीटनाशक भी लेकर आई थी. बड़ी बहन पर दबाव बनाने के लिए थाना परिसर में उसने जहर खा लिया. जिसके बाद पुलिस और बड़ी बहन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह मामला चंपा नगर क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बड़ी बहन के देवर के साथ छोटी बहन के अवैध संबंध थे. छोटी बहन की अन्य जगह शादी हो गई थी. वहां भी उसका आना-जाना था. जब छोटी बहन बड़ी बहन के घर आती तो उसके देवर के साथ उसके संबंध होने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. यह विवाद 6 महीने पहले भी कोतवाली थाने पहुंचा था. जब पुलिस ने समझौता करवा दिया था.

इसे भी पढ़ें- बेटे की चाहत ने मां को बनाया कातिल: बेटी हुई तो पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, अब सारी उम्र खाएगी जेल की हवा  

गुरुवार को बड़ी बहन छोटी बहन को अपने घर से निकालने के लिए पुलिस थाने में शिकायत करने आई थी. इसी दौरान पीछे से छोटी बहन भी कोतवाली थाने पहुंच गई. वह अपने साथ कीटनाशक लेकर आई थी. दबाव बनाने के लिए उसने थाना परिसर मैदान में कीटनाशक पी लिया. जैसे ही पता चला तो बड़ी बहन और कुछ पुलिस वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- 6वीं क्लास के छात्र ने की आत्महत्या: कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H