बरेली. अगर आपका रात में सेटेलाइट चौराहे से जंक्शन तक आना जाना होता है तो जरा संभलकर जाइएगा और अपनी भवानाओं को काबू में रखिएगा. अगर छोटी सी भी चूक हुई तो आप लुट सकते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस इलाके में किन्नर गैंग काफी सक्रिय है. जो लोगों को अपने भड़काऊ कपड़े, अश्लील इशारे और यौन संबंध बनाने का झांसा देकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां किन्नर गिरोह ने एक युवक से मारपीट की और पैसे लूट लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘तूने सिर फोड़ा था, मैं तेरी गर्दन काटूंगा,’ 3 हजार के लिए 3 टुकड़ों में काटकर नदी में फेंकी युवक की लाश, जानिए खूनीखेल की खौफनाक दास्तां…

बता दें कि सेटेलाइट चौराहे से राजनगर मोड़ पर किन्नर गैंग ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक को तीन किन्नरों ने पकड़ रखा है और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान युवक उनके चंगुल से छूटने की लाख कोशिश करता नजर आय़ा, लेकिन किन्नर गैंग से नहीं बच सका. किन्नर गैंग ने उससे पैसे लिए उसके बाद जैसे-तैसे वह वहां से अपनी जान बचाकर भागा. वहीं मामले को लेकर पुलिस ये कहते हुए पल्ला झाड़ रही है कि ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें- ‘…अच्छा नहीं लगता तो इस्लाम ग्रहण कर लो अखिलेश जी’, अखिलेश यादव पर BJP MLA दीपक मिश्रा का बड़ा हमला

दरअसल रात के समय में सेटेलाइट बस अड्डे से जंक्शन रोड तक किन्नर सक्रिय रहते हैं. जहां वे आने-जाने लोगों को रोकते हैं और उन्हें संबंध बनाने का झांसा देकर अपने साथ ले जाते हैं. उसके बाद वसूली करते हैं. पैसे न देने वाले लोगों के साथ मारपीट करते हैं. ऐसे में हर रोज कोई न कोई राह चलता युवक इनका शिकार बन रहा है. इसके बावजूद पुलिस अंजान बनने का नाटक कर रही है. सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं पुलिस भी कमीशन के चक्कर में इस लूटपाट के खेल में शामिल तो नहीं?

देखें वीडियो-