अजयारविंद नामदेव, शहडोल। हवन करत हाथ जले कहावत तो आपने सुना होगा, आज देखने को भी मिल ही गया। ताजा मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी से सामने आया है। जहां एक वृद्ध प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौटने के बाद घर में पूजा-पाठ का आयोजन किया था। पूजा के दौरान जैसे ही परिवार के लोग हवन कर रहे थे, तभी हवन से निकले धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में कूदकर तो कुछ ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई। 

READ MORE: लव, लफड़ा और मौत का खेल: दीदी के देवर के साथ बहन उड़ा रही थी गुलछर्रे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि महिला की चली गई जान

कुंभ से लौट कर परिवार करा रहा था गांव में हवन 

दरअसल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकिशोर साहू प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर घर लौटे। इस दौरान उन्होंने गांव के गोटियां बाबा के स्थान पर पूजा पाठ का आयोजन किया। पूजा में शामिल होने के लिए लोगो को आमंत्रित किया था, जिससे आसपास के लोग यहां पहुंचे थे। सभी लोग पूजा के दौरान हवन कर रहे थे, तभी हवन के दौरान उठे धुएं से पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल हुई और  धुएं से परेशान होकर मधुमक्खियां पूजा में शामिल होने आए लोगों हमला कर दिया। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई, मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में 75 वर्षीय प्रेमलाल कोल हवन स्थल से 200 मीटर दूर खेत की ओर भागे, लेकिन वहां गिर पड़े। इसके बाद मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले और गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं घटना में 10 लोग घायल हुए हैं। 

READ MORE: बेटे की चाहत ने मां को बनाया कातिल: बेटी हुई तो पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, अब सारी उम्र खाएगी जेल की हवा  

हवन के धुएं से भड़क उठी मधुमक्खियां 

वहीं इस पूरे मामले में ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि, रामदयाल साहू कुंभ स्नान से लौटने के बाद धार्मिक स्थल पर हवन करा रहे थे। तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान प्रेमलाल पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। भागने के दौरान गिरने से उनको चोट भी आई और उनकी मौत हो गई। अन्य लोग भी घायल हुए है, प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H