रेणु अग्रवाल, धार। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) के यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) का रासायनिक कचरा (chemical waste) पीथमपुर (Pithampur) की तारपुरा स्थित राम की कंपनी (Ramki company) में आज 900 से 1200 डिग्री तापमान पर जलेगा।

हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी प्रभाव की रिपोर्ट

रि-सस्टेनेब्लिटी कंपनी (पूर्व में रामकी) परिसर में 12 कंटेनर में दो माह से भोपाल से लाकर रखे गए 337 टन कचरे को जलाने की प्रक्रिया का समय सुबह 10 बजे है। 30 टन कचरे को अगले दो सप्ताह में अलग-अलग मात्रा में जलाया जाएगा। इसके प्रभाव की रिपोर्ट 27 मार्च के पूर्व हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।

10 साल पहले इसी संयंत्र में जलाया गया था 10 टन जहरीला कचरा

साल 2015 में भी पीथमपुर के इसी संयंत्र में 10 टन जहरीला कचरा जलाकर ट्रायल रन किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कचरे को जलाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्णय लिया। कल  दोपहर तीन से चार बजे के बीच पांच कंटेनर खोले गए। 

भस्मक संयंत्र में डाला जाएगा कचरा 

गुरुवार रात को भस्मक संयंत्र का ड्राय रन शुरू कर उसका तापमान बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया। यह प्रक्रिया आज सुबह तक चलेगी। इस दौरान संयंत्र के प्रथम दहन कक्ष का तापमान कचरा जलाने के लिए निर्धारित 850 से 900 डिग्री सेल्सियस व दूसरे दहन कक्ष का तापमान 1100 से 1200 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद कचरे को भस्मक संयंत्र में डाला जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H