कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भीषण आग लग गई हैं। कोई कुछ कर पाता इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

गल्ला मंडी के चबूतरा नंबर-दो में लगी आग

यह पूरा मामला जिले के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है। जहां के गल्ला मंडी के चबूतरा नंबर-दो में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से लाखों का गल्ला जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। आग कब और कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

READ MORE : ‘तूने सिर फोड़ा था, मैं तेरी गर्दन काटूंगा,’ 3 हजार के लिए 3 टुकड़ों में काटकर नदी में फेंकी युवक की लाश, जानिए खूनीखेल की खौफनाक दास्तां…

लाखों का सामान जलकर राख

पुलिस ने बताया कि अज्ञात कारणों से गल्ला मंडी में भीषण आग लग गई। आग को काबू कर लिया गया है। घटना से कितना नुकसान हुआ है। उसका आंकलन किया जा रहा है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से ज्ञानेश शुक्ला, विनीत साहू, प्रदीप गुप्ता, बबलू राठौर, विजय साहनी, अनिल पांडेय, महेश गुप्ता, सुरेश जायसवाल और मुकेश नाम के व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। सभी दुकानदारों का बयान दर्ज किया जा रहा हैं।