शशीकांत डिक्नासेना,कोरबा. कुछ अज्ञात बदमाशों ने जेसीबी चालक पर प्राणघातक हमला कर दिया. घटना कटघोरा थानाक्षेत्र के ग्राम तानाखार की है. बताया जा रहा है कि जेसीबी ड्राईवर का काम करने वाला दरसराम यादव रात करीब साढ़े 8 बजे अपने घर के पीछे बाड़ी में किसी काम के लिए गया हुआ था, वहां पहले से मौजूद किसी अज्ञात हमलावर ने उसके गले पर धारदार चाकू से वार कर दिया.

घटना में दरसराम को गले और हांथ में गंभीर चोट आई हैं. घटना के बाद वह चिल्लाते हुए अपने घर की ओर दौड़ा, खून लथपथ दरसराम को देख तत्काल परिजनों ने आपातकालीन नंबर 112 की मदद से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इधर घटना की सूचना पाकर कटघोरा पुलिस भी अस्पताल पहुंची हैवहीं चिकित्सक पीड़ित की हालात गंभीर बता रहे है.