सुनीता विलियम्स को इतनी सैलरी देता है NASA, कितनी है नेटवर्थ

काफी लंबे वक्त से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स और उनका साथी बुच विलमोर जल्द ही धरती पर लौटेंगे.

दोनों को मार्च माह के मध्य तक धरती पर वापस लाने का प्लान है.

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 5 जून 2024 को ISS पहुंचे थे.

उनका सफर बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए हुआ था, मगर तकनीकी खामियों के चलते यह यान ISS से पृथ्वी पर लौट नहीं सका.

NASA में सैलरी कितनी होती है?

सुनीता विलियम्स जैसे वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्रियों की सालाना सैलरी लगभग $152,258 (करीब 1.26 करोड़ रुपये) होती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता विलियम्स की कुल संपत्ति $5 मिलियन (लगभग 41.5 करोड़ रुपये) है.

CT 2025: किस दिन अगला मैच खेलेगी टीम इंडिया?