कितने दिनों से स्पेस में फंसी हैं सुनीता विलियम्स, जानिये कब होगी घर वापसी

सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी अंतरिक्ष यात्रा बुच विल्मोर पिछले साल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हैं.

 दोनों 5 जून साल 2024 से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ( ISS) में फंसे हुए हैं. 

वहीं अब NASA ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की उड़ान मार्च में तय की है.

रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के SpaceX ने दोनों की वापसी की तारीखों में तेजी ला दी है.

इसके लिए 12 मार्च शाम 7 बजकर 48 मिनट पर इस कैप्सूल को EDT पर लॉन्च करने का प्लान बनाया गया है.

मार्च के अंत तक  सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी यात्रा की संभावना तय है.

सुनीता विलियम्स को इतनी सैलरी देता है NASA, कितनी है नेटवर्थ