बॉलीवुड में एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) को फिल्म ‘बधाई हो’ से पहचान मिली थी. जिसमें उन्हेंने बेहतरीन एक्टिंग किया था. लेकिन उनकी फिल्मी सफर की शुरुआत सालों पहले बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) फिल्म से हो गई थी. हाल ही में वो मनीष पॉल (Manish Paul) के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां गजराज राव (Gajraj Rao) ने बॉलीवुड के अनप्रोफेशनल कल्चर का खुलासा किया है. साथ ही कहा की एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट गलत और बुरा बर्ताव करते थे.

बता दें कि मनीष पॉल (Manish Paul) के पॉडकास्ट में पहुंचे गजराज राव (Gajraj Rao) ने बात करते हुए कहा कि ‘जब आप भीड़ में होते हैं तो कुछ लोग आपके साथ मिसबिगहेव करते हैं. तब आपको लगता है कि वो आपके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं. कुछ लोग बदतमीजी से भी बात करते हैं. ये लोग ज्यादातर प्रोडक्शन असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के होते हैं, जो इतने रूड होते हैं.’

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

नहीं मिला पूरा पैसा

इस बातचीत के दौरान गजराज राव (Gajraj Rao) ने बॉलीवुड के अनप्रोफेशनन कल्चर पर बात किया है. एक्टर ने कहा- ‘एक बार मैं ऐड फिल्म के लिए कास्ट हुआ था. जिसकी फीस 20 हजार रुपए दो दिन की थी. लेकिन पहले दिन के बाद मुझे चेक मिला बीस हजार का. इसके बाद कहा गया कि आपको अब जरूरत नहीं है. लेकिन जब मुझे याद आया कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट तो दो दिन का है तो उन्होंने कहा कि आपका जो भी पोर्शन है उसे एक बार में दे दिया गया है. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि इसके लिए मैंने अपनी जॉब छोड़ दी थी.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

गजराज राव (Gajraj Rao) ने आगे कहा कि ‘वो कभी भी निराश नहीं हुआ इस चीज को लेकर कि मुझे लीड रोल नहीं मिले. ना ही मुझे ऐसा कुछ था कि रातोंरात फेम मिल जाए.’ बता दें कि गजराज राव (Gajraj Rao) आखिरी बार ‘युध्रा’ फिल्म में नजर आए थे.