New SEBI Chief Tuhin Kant: केंद्र सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का अगला प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है. तुहिन अगले 3 साल तक इस पद पर रहेंगे. वे मौजूदा सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जो 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रही हैं.

तुहिन कांत पांडे ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे मोदी सरकार में भारत के सबसे व्यस्त सचिवों में से एक हैं. वर्तमान में वे केंद्र सरकार में चार महत्वपूर्ण विभागों को संभाल रहे हैं. उन्हें 7 सितंबर 2024 को वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था.

Also Read This: Share Market Crash: बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 300 अंक के करीब लुढ़का, 7.5 लाख करोड़ का घटा…

सरकार ने 27 जनवरी को नए सेबी प्रमुख के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे

वित्त मंत्रालय ने 27 जनवरी को नए सेबी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 3 साल का था. उन्होंने 2 मार्च 2022 को अजय त्यागी की जगह ली थी. बुच 2017 से 2022 तक सेबी की पूर्णकालिक सदस्य भी रह चुकी हैं. वह अपने सख्त निर्णय लेने की शैली के लिए जानी जाती हैं.

नए सेबी प्रमुख को ₹5.62 लाख का वेतन मिलेगा (New SEBI Chief Tuhin Kant)

नए सेबी प्रमुख को केंद्र सरकार के सचिव के बराबर वेतन और अन्य सुविधाएँ मिलेंगी. यदि वे कार और घर जैसी सरकारी सुविधाएँ नहीं लेते हैं, तो उन्हें ₹5,62,500 प्रति माह वेतन मिलेगा.

अब माधबी बुच के बारे में जानिए (New SEBI Chief Tuhin Kant)

माधबी बुच ने 1989 में आईसीआईसीआई बैंक से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 2007 से 2009 तक आईसीआईसीआई बैंक में कार्यकारी निदेशक रहीं. फरवरी 2009 से मई 2011 तक वह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की प्रबंध निदेशक और सीईओ थीं.

2011 में, वे सिंगापुर चली गईं और वहां ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल में काम किया. माधबी को वित्तीय क्षेत्र में 30 साल का अनुभव है और वह पहले भी सेबी की विभिन्न समितियों की सदस्य रह चुकी हैं. वर्तमान में वह सेबी की सलाहकार समिति में भी शामिल थीं.

Also Read This: Universal Pension Scheme: केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी ‘यूनिवर्सल पेंशन योजना’, जानिए किन-किन लोगों को मिलेगा फायदा…