Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ANI से बात करते हुए सीएम नीतीश और उनके बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, बीजेपी और जदयू के कुछ नेता निशांत को राजनीति में आने से रोकना चाहते है. इसके लिए वह लगातार बैठक भी कर रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.

चोरों को सभी चोर नजर आते हैं- गिरिराज

तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘चोरों को सभी चोर नजर आते हैं. लालू जी की सरकार गैंगस्टर की सरकार रही, इसलिए उन्हें सभी लोग गैंगस्टर नजर आते हैं.’ वहीं, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि, बेचैनी में इस तरह का बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. निर्णय लेने में खुद सक्षम हैं.

JDU ऑफिस में लगे थे निशांत के पोस्टर

बता दें कि CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है. 6 दिन पहले जेडीयू ऑफिस के बाहर निशांत कुमार का एक पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था, ‘बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार.’ बताया जा रहा था कि ये पोस्टर जेडीयू कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- ‘निशांत को रोकने की चल रही साजिश’, तेजस्वी का सीएम नीतीश बड़ा हमला, कहा- ‘खटारा’ गाड़ी नहीं चलाना चाहती जनता, इस बार…