Bihar News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा हिंदी भाषा को मुखौटा बताने पर विवाद छिड़ गया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसकी निंदा करते हुए तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. नीरज कुमार ने कहा कि, हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, यह कभी मुखौटा नहीं हो सकता.

नीरज कुमार ने कही ये बात

नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव कृपया स्पष्ट करें आपके राजनीतिक मित्र, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन हिंदी को “मुखौटा” कह रहे हैं. क्या आप इस बयान से सहमत हैं या असहमत? यदि आप उनके बयानों से असहमत है तो उनके इस बयान का आलोचना करिए. हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है.

एम के स्टालिन के इस बयान पर मचा है बवाल

बता दें कि कल गुरुवार को एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार पर दक्षिण भारतीय राज्यों में हिंदी थोपने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था कि, राज्य भाषा को थोपने की अनुमति नहीं देगा. केंद्र द्वारा कथित हिंदी थोपे जाने के खिलाफ आवाज उठाते हुए उन्होंने तमिल और इसकी संस्कृति की रक्षा करने की कसम खाई. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा, “हिंदी थोपे जाने का विरोध करेंगे. हिंदी मुखौटा है, संस्कृत छिपा हुआ चेहरा है.

ये भी पढ़ें- ‘चोरों को सभी चोर नजर आते हैं…’, गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर शायराना हमला, निशांत कुमार के बचाव में उतरी बीजेपी