देहरादून. प्रदेश में ठीक से काम ना करने वाले अफसरों की छुट्टी हो सकती है. ऐसे अफसरों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रवैया अपनाया है. मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम ने इसे लेकर कई अनिवार्य सेवानिवृत्ति समेत महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.

सीएम ने कहा कि काम न करने वाले अफसरों को चिन्हित किया जाए और ऐसे कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाए. साथ ही, अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया. बिजली चोरी रोकने के लिए भी सघन अभियान चलाने की बात कही. इस बैठक में सचिव गृह शैलेश बगोली और डीजीपी दीपम सेठ भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Chamoli Avalanche : 16 मजदूरों को निकाला गया बाहर, खराब मौसम के चलते बचाव कार्य में आ रही दिक्कत, CM ने की श्रमिकों की सुरक्षा की प्रार्थना

मिलावटखोरी और नशाखोरी के खिलाफ चलाएं अभियान- सीएम

बता दें कि गुरुवार को सीएम ने त्योहारों के सीजन के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए थे. उन्होंने मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा निरंतर अभियान चलाए जाएं. पुलिस द्वारा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित सघन चेकिंग की जाए. एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों की सूची बनाकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.