पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. पत्नी के जन्मदिन पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हेजल पर खुब प्यार लुटाया है और अपनी छोटी सी दुनिया को संभालने वाली खूबसूरत महिला बताया है.

युवराज ने उड़ेला प्यार

एक वीडियो मोंटाज के साथ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं हेजी (हेजल कीच). जिस तरह से तुम हमारी छोटी सी दुनिया को संभालती हो, वह अमेजिंग है. तुम्हें हमारे बच्चों की प्यारी मां और हमारे परिवार की ताकत के रूप में देखना मेरे दिल को और भी ज्यादा प्यार से भर देता है! जन्मदिन की शुभकामनाएं और तुम्हारा आने वाला साल बेहतरीन हो. आई लव यू.’

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

क्रिकेटर्स ने भाभी को किया विश

बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की इस पोस्ट पर खेल जगत के साथ ही फिल्म जगत की कई लोग भी कमेंट और लाइक कर हेजल कीच (Hazel Keech) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाभी जी,आप हमेशा खुश रहें. ‘कैनेडियन क्रिकेटर रविंदरपाल सिंह (Ravinderpal Singh) ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे हेजल भाभी.’ शिल्पा गांधी ने हेजल को बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, सो स्पेशल.’

साल 2016 में की थी शादी

ब्रिटिश-इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) ने साल 2016 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ शादी की थी. यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती है और सोशल मीडिया पर छाई रहती है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

हेजल कीच (Hazel Keech) के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैक्सिमम’ (Maximum) के आइटम नंबर ‘आ आंते अमलापुरम’ के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं. इससे पहले वह सलमान खान, करीना कपूर स्टारर ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थीं. इसमें हेजल कीच (Hazel Keech) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) की सहेली का किरदार निभाया था. इसके अलावा सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन में भी हेजल कीच (Hazel Keech) नजर आ चुकी हैं.