अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले के थाना रामगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत रहा रेहुआ मंसूर में घर के आंगन में खेल रही 10 माह की बच्ची पर उसके नाबालिग भाई ने ईंट और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बच्ची की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘दलाल’ है UP सरकार का सिस्टम! आपके पास पैसा नहीं है तो नहीं मिलेगा न्याय, FIR दर्ज करने रेप पीड़िता से SHO ने मांगी घूस, तो ये है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?

बता दें कि रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामानंद मिश्रा संयुक्त परिवार में रहते हैं. बताया कि उनका 10 साल का पौत्र अपनी बहन के साथ घर के आंगन में खेल रहा था. उसकी मां बर्तन साफ कर रही थी. इस दौरान भाई-बहन के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद पौत्र ने 10 माह की पौत्री पर डंडे और ईंट से वार कर दिया. अचानक बच्ची की चीख सुनकर मां बेटी को बचाने के लिए दौड़ पड़ी. जिसके बाद वह बेटी को गोद में लेकर नजदीकी अस्पताल में पहुंची. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे कई बॉयफ्रेंड जिनके साथ मैं…’, बेटे मानव शर्मा की मौत के बाद पिता का सनसनीखेज खुलासा, जानिए पत्नी की प्रताड़ना पति के लिए कैसे बनी ‘काल’…

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना रामगांव प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि नाबालिग भाई ने अपनी 10 माह की बहन की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस का मानना है कि नाबालिग द्वारा किया गया कृत्य अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.

इसे भी पढ़ें- ‘पापा की परियों का WWE’,… सड़क पर 2 लड़कियों के ग्रुप के बीच छिड़ा ‘युद्ध’, बाल नोंचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, देखें कूटम-कुटाई का VIDEO