Adhir Ranjan Chowdhury Attack On Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने बंगाल सीएम और TMC सुप्रीमो को नमक हराम (Namak Haraam) पॉलिटिशियन कहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा,  ‘कांग्रेस की कृपा से पश्चिम बंगाल में 2011 में तृणमूल सरकार बनी जिसे “नमक हराम” कहते हैं। इसका मतलब यह है कि अपना काम और स्वार्थ के समय काम करके दूसरे के काम से भाग जाना। इसे “नमक हराम गिरी” कहते हैं…नमक हराम है।

पुणे बस रेप केस के दरिंदे की गर्लफ्रेंड का सनसनीखेज खुलासा, बोली- ‘वो मेरी दोस्तों के साथ भी…’, रेपिस्ट के माता-पिता से भी फूछताछ कर रही पुलिस

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कह रहा हूं। मैं ये बात शुद्ध भाषा में कह रहा हूं। ममता बनर्जी बंगाली राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं। 2011 में सोनिया गांधी की सहमति के बिना, प्रणब बाबू जैसे व्यक्तित्व के समर्थन के बिना आप 2011 में सत्ता में नहीं आ सकते थे। कांग्रेस ने आपको वह सीट दी जो आप चाहते थे क्योंकि कांग्रेस आपको सत्ता में लाना चाहती थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप नमक हराम की राजनीति करती है।

झारखंड में दुर्लभ बच्चे का जन्म, दो पैरों की जगह ‘पूंछ’ जैसी संरचना, वजन भी मात्र 1.5 किलोग्राम

पहले भी कई बार निशाना साध चुके

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर इत तरह करारा निशाना साधा हो। वह लगातार ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कह दिया था कि ममता बनर्जी पर मुझे भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भागी थीं। उन्होने कहा था, ‘ममता बनर्जी ने गठबंधन तोड़ा था। अब कांग्रेस सत्ता में आ रही है इसलिए ममता ने लाइन लगाना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m