कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों में चोरी (Theft in Trains) करने वाली एक गैंग (Gang) का भंडाफोड़ किया है। जीआरपी ने आगरा निवासी (Agra Resident) दो चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से ट्रेनों में चोरी किया गया करीब साढ़े चार लाख रुपए के जेवरात भी बरामद किए। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में उत्तर प्रदेश की 13 और अन्य राज्यों में ट्रेनों के अंदर लगभग 20 से ज्यादा चोरी की वारदात करना कबूल किया है।

लोकायुक्त का छापा: जिला अस्पताल का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

दरअसल ग्वालियर, झांसी और आगरा ट्रैक पर बीते दिनों ट्रेनों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी। ट्रेनों में चोरों ने NRI सहित अन्य मुसाफिरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी की थी। बढ़ती चोरी की घटना से निपटने के लिए जीआरपी की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही थी। बीती रात जब ग्वालियर जीआरपी पुलिस की एक टीम ने श्रीधाम ट्रेन में चेकिंग की तो चोरी करने वाली गैंग के दो सदस्य गिरफ्त में आ गए।

कैसे होता है डिजिटल अरेस्ट ? दिल्ली के गैंग ने इंदौर में दिया LIVE DEMO, क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जीआरपी की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम जय भगवान यादव और अमित दीक्षित हैं। जीआरपी ने दोनों की निशानदेही पर साढ़े चार लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए। इसके साथ ही दोनों पर यूपी में ट्रेन में चोरी की 13 वारदात के मामले दर्ज हैं। ग्वालियर जीआरपी पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H