रायपुर . होली का त्योहार देशभर में धूम धाम से मनाया गया. इस त्योहार को लेकर बॉलीवुड में भी काफी एक्साइटमेंट रहता है. होली के दिन बॉलीवुड के सभी स्टार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लगातार जुड़े नजर आए. वहीं इस बार की होली सबसे खास रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लिए. प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल दिसंबर में निक जोनास के साथ शादी की थी. ऐसे में शादी के बाद ये प्रियंका चोपड़ा की पहली होली है.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को होली की बधाई देते हुए लिखा कि ‘होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं. आज के दिन इंडिया एक विशाल, कलरफुल स्ट्रीट पार्टी जैसा दिखता है। होली काफी मजेदार त्योहार है. इस दिन पड़ोसियों के साथ खाना, गाने और गुलाल खेलने का अलग ही मजा है. होली मेरा सबसे फेवरेट फेस्टिवल है क्योंकि मैं अपने बड़े परिवार के साथ मनाती थी। घर की बहुत याद आ रही है.

https://www.instagram.com/p/BvReZCOn3KM/?utm_source=ig_web_copy_link

प्रियंका ने इस पोस्ट के साथ एक खास फोटो भी शेयर की है। यह फोटो जोनस ब्रदर्स के गाने सकर के वीडियो का है, जिसमें प्रियंका भी नजर आईं हैं.