मेरठ. हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला पर आशिकी का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने पति के मौत की स्क्रिप्ट लिख डाली. उसके बाद अपने आशिक के साथ मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पत्नी संगीता ने ये खूनीखेल सिर्फ आशिक से शादी करने के लिए अंजाम दिया. अब पुलिस ने मामले में संगीता, उसकी बहन और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- क्या खाक छान रही है UP पुलिस? 18 दिन से लापता है कॉलेज छात्रा, अब तक नहीं मिला सुराग, टाल-मटोल कर रही खाकी, ऐसे मिलेगा न्याय!

बता दें कि पूरा मामला जानी थाना क्षेत्र का है. जहां बीते दिन अजय नाम के युवक की लाश मिली थी. अजय के सिर पर जख्म के गहरे निशान थे. जिसके बाद पुलिस ने अजय की लाश का पंचनामा कर पीएम रिपोर्ट के लिए भेजकर जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने अजय की पत्नी के कॉल डिटेल खंगाले तो पता चला कि उसका गाजियाबाद के अवनीश से बातचीत लगातार हो रही थी.

इसे भी पढ़ें- ‘दलाल’ है UP सरकार का सिस्टम! आपके पास पैसा नहीं है तो नहीं मिलेगा न्याय, FIR दर्ज करने रेप पीड़िता से SHO ने मांगी घूस, तो ये है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?

उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर महिला औऱ अवनीश को पूछताछ के लिए पकड़ा. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अजय की हत्या की बात कबूल ली. संगीता ने बताया कि उसका अवनीश के साथ अवैध संबंध है. दोनों शादी करना चाहते थे. पति के रुड़की में नौकरी करता था. पति के जाने के बाद अवनीश अक्सर मिलने आय़ा करता था. इसी दौरान दोनों ने पति के मौत का प्लान बनाया. उसके बाद प्लान के तहत पति को जमकर शराब पिलाई. बदहवास होने के बाद बहन पूनम, आशिक अवनीश औऱ एक दोस्त आशु की मदद से खेत में ले जाकर ईंट से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- क्या मैं इतना बुरा हूं पापा…चलती गाड़ी से पिता ने 7 साल के बेटे को फेंका हाइवे के नीचे फेंका, जानिए फिर किस हाल में मिला मासूम…