वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अंधविश्वास के चलते एक युवक की जान चली गई. मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव में झाड़-फूंक के नाम पर एक युवक की उसके ही परिवार ने हत्या कर दी. पिता और भाइयों ने बांस की छड़ी और कोर्रा से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक पंचायत चुनाव की चिकन पार्टी में शराब पीकर गिर पड़ा था, जिसे परिवार ने भूत-प्रेत का साया मान लिया और झाड़-फूंक के बहाने पीट-पीटकर मार डाला.

चिकन पार्टी के बाद शुरू हुआ अंधविश्वास का खेल

जानकारी के अनुसार, बीते 12 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए सरपंच और पंच प्रत्याशियों ने गांव में चिकन पार्टी रखी थी. पार्टी में मृतक सरोज खांडेकर भी शामिल हुआ था. सुबह से ही सरोज ने शराब पीना शुरू कर दिया. ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई. इससे युवक जमीन पर सिर के बल गिर गया. उसका छोटा भाई शैलेन्द्र और मुकेश खांडेकर भी चिकन पार्टी में शामिल थे. शैलेन्द्र और मुकेश ने अपने भाई को जमीन पर सिर के बल गिरे होने पर भूत प्रेत का चढ़ने की बात कहते हुए शैलेन्द्र और मुकेश ने अपने बड़े भाई मनोज खांडेकर और पिता गोरे लाल खांडेकर को झाड़-फूंक के लिए बुलाया.

मनोज खांडेकर और गोरे लाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने झाड़ फूंक शुरू की. इस दौरान भूत उतारने के नाम पर युवक को कोर्रा और बांस की छड़ी से जमकर पीटा गया. पिटाई से गंभीर रूप से घायल सरोज खांडेकर की 13 फरवरी को मौत हो गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मस्तूरी पुलिस ने एक्शन लिया. और मृतक के सरोज खांडेकर के पिता गोरेलाल खांडेकर व भाई शैलेंद्र खांडेकर, मुकेश खांडेकर, मनोज खांडेकर को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5, 6, 8 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.