बागपत. डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म हो गई है. आज पैरोल खत्म होने के बाद गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनेरिया जेल वापस लौट गया. राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली थी. इस दौरान उसने 10 दिन सिरसा आश्रम में बिताया और बाकी के 20 दिन वह बागपत डेरा सच्चा सौदा आश्रम में था.

इसे भी पढ़ें- प्यार, बेवफाई और सुहाग की बलिः आशिक के साथ मिलकर बीवी ने रची खूनी साजिश, फिर दोनों ने दी खौफनाक मौत, जानिए कत्ल की पूरी कहानी…

बता दें कि बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मंगलवार 28 जनवरी की सुबह जेल से पैरोल पर बाहर आया था. 2017 में उसे दोषी ठहराए जाने के बाद उसे सिर्फ बागपत में अपने आश्रम में जाने की अनुमति थी. 2017 के बाद गुरमीत राम रहीम 12वीं बार जेल से बाहर आया था.

इसे भी पढ़ें- ‘दलाल’ है UP सरकार का सिस्टम! आपके पास पैसा नहीं है तो नहीं मिलेगा न्याय, FIR दर्ज करने रेप पीड़िता से SHO ने मांगी घूस, तो ये है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?

पिछले साल 13 अगस्त को 21 दिन की छुट्टी लेने के बाद राम रहीम 2 सितंबर को सुनारिया जेल वापस आ गया था. 19 जनवरी को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राम रहीम को पैरोल मिली, जिससे वह चुनावी कार्यक्रमों में भाग ले सकता था. 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले वह 21 दिन जेल से बाहर था. 17 जून, 2022 को हरियाणा नगर निगम चुनावों से पहले भी वह एक बार जेल से बाहर आया था.

इसे भी पढ़ें- क्या खाक छान रही है UP पुलिस? 18 दिन से लापता है कॉलेज छात्रा, अब तक नहीं मिला सुराग, टाल-मटोल कर रही खाकी, ऐसे मिलेगा न्याय!

2017 में गुरमीत राम रहीम सिंह को अपनी दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था और 20 साल की सजा सुनाई गई थी. 2002 में संप्रदाय के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने उसे और चार अन्य को बरी कर दिया था.