झांसी. झांसी-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक से कार जा भिड़ी. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. घटना में एक युवती घायल हुई है. हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घायल युवती का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- ‘दलाल’ है UP सरकार का सिस्टम! आपके पास पैसा नहीं है तो नहीं मिलेगा न्याय, FIR दर्ज करने रेप पीड़िता से SHO ने मांगी घूस, तो ये है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?

बता दें कि घटना झांसी-कानपुर हाइवे पर चिरगांव के पास उस वक्त घटी, जब अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद अपने घर सूरत वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार के पऱखच्चे उड़ गए. वहीं घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की जान चली गई. एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढ़ें- मौज-मस्ती में मौत से सामनाः बीच नदी में नहा रहे थे 100 श्रद्धालु, अचानक बढ़ा गंगा का जल स्तर, फिर जो हुआ… देखें VIDEO

हादसे में मरने वालों की पहचान गुजरात के सूरत निवासी जगदीश वीरानी, पत्नी कैलाश बेन (56), साला विपिन गोयानी (50), सलहज भावना बेन की मौत हो गई है. जगदीश विरानी की बेटी मिली (20) घायल हुई है. जिसका इलाज जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.