लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 11 नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है. चिकित्सा अनुभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इनमें से पहली सूची में 8 सीएमओ के नाम हैं, जिन्हें अलग-अलग जनपदों में तैनात किया गया है. वहीं 3 अधिकारियों की दूसरी सूची भी आई है, जिसमें उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है. जारी आदेश के मुताबिक-

ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा नियुक्त किया गया है.

राजीव निगम को सीएमओ बस्ती नियुक्त किया गया है.

सुरेश कुमार सीतापुर के नए सीएमओ बनाए गए हैं.

सुनील कुमार दोहरे को सीएमओ बुलंदशहर बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : सुटकेस में मिला महिला का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

नरेंद्र कुमार सीएमओ गौतमबुद्ध नगर बनाए गए हैं.

विजेंद्र सिंह सीएमओ बांदा बनाए गए हैं.

विवेक कुमार मिश्रा सीएमओ शाहजहांपुर बनाए गए हैं.

सुनील कुमार बनियान को सीएमओ अयोध्या नियुक्त किया गया है.

वहीं दूसरी सूची में-

गीताराम को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ में बतौर संयुक्त निदेशक तैनात किया गया है.

रमाशंकर दुबे को मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय प्रयागराज में बतौर वरिष्ठ परामर्शदात्री तैनात किया गया है.

अनिल कुमार को जिला चिकित्सालय बदायूं वरिष्ठ परामर्शदात्री बनाया गया है.