मथुरा. सुरीर थाना क्षेत्र के परशोती घड़ी में नगीना सांसद चन्द्रशेखर का विरोध हुआ है. यहां उनके काफिले पर हमला किया गया है. वे करनावल से गांव भगतिया नगला जा रहे थे. इस बीच ये हमला हुआ है. जिसके बाद पुलिसकर्मी और कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर को बचाया. सांसद चंद्रशेखर की गाड़ी को घेरकर उन्हें सुरक्षित निकाला.

बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार लोगों ने काफिले पर पत्थर फेंका. इस हमले में एक युवक को मामूली चोट आई है. घटना को लेकर सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार और पुलिस जवाब दे, जब सांसद सुरक्षित नहीं तो दलितों की यूपी में क्या स्थिति होगी. मेरे उपर हमला प्रायोजित था, सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही थीं. पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, हमारे कई लोग घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें : निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद अखिलेश यादव का करारा हमला, जानिए क्या कहा?

भीड़ पत्थर और हथियार लेकर खड़ी थी- सांसद

उन्होने कहा कि भीड़ पत्थर और हथियार लेकर खड़ी थी और गाड़ियां दिखते ही हो हमला हो गया, इस दौरान हमलावरों ने जमकर पथराव किया, मैं अपने लोगों के आशीर्वाद की बदौलत सुरक्षित हूं.

दरअसल, मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के करनावल गांव में 21 फरवरी को दलित समाज की दो बेटियों की शादी में दबंगों द्वारा किए गए बावल के बाद दोनों युक्त की शादी टूट गई. उसके बाद अब पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राजनीतिक दलों के लोग पहुंच रहे हैं. उसी क्रम में शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के दुख दर्द को साझा किया और उनसे बातचीत की. वहीं जब पीड़ित परिवार अपनी सुरक्षा और लड़कियों की शादी की बात कर रहा था तो चंद्रशेखर ने उन्हें आश्वासन दिया देखिए हम आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से कहेंगे कि आपको एक लाइसेंसी असला परिवार को दिया जाए.

सांसद ने परिवार से कहा कि जो हो गया सो हो गया, अब आप आगे की बात करिए. सुरक्षित और सम्मान के साथ रहिए आपके सम्मान के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता. इसके लिए हम सब हैं. वहीं उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि इस परिवार के लिए आप सभी लोग अपना एक दिन का भोजन त्याग कर शादी के लिए कुछ आर्थिक मदद करें. उन्होंने कहा देखिए मैं दोनों लड़कियों से मिला हूं, उनके जो आंसू थे वह रुक नहीं रहे हैं, पूरा परिवार बहुत ही डरा हुआ है. इस परिवार की अब हम सभी को मिलकर सुरक्षा करनी है और आर्थिक मदद करके परिवार को आगे बढ़ाना है.