Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण एक पारी पूरी होने के बाद रद्द हो गया है. बारिश के कारण मैच बेनतीजा होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 4 अंक हो गए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

अफगानिस्तान के पास 3 अंक हैं. साउथ अफ्रीका के पास भी 3 अंक हैं. हालांकि नेट रन रेट में अफ्रीका आगे है. यदि साउथ अफ्रीका अगला मैच जीत जाती है तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी. वहीं अफ्रीका के बड़े अंतर से हारने पर अफगानिस्तान टॉप-4 में पहुंच जाएगी. अफगानिस्तान की उम्मीदें 1 मार्च को कराची में होने वाले इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच पर टिकी हुई है.

शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुना और 273 रन पर ऑलआउट हो गई. सेदिकुल्लाह अटल ने 85 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 67 रन बनाए. वहीं बेन ड्वारशस ने 3 विकेट लिए. 274 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट पर 109 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा. ट्रैविस हेड 40 बॉल पर 59 और कप्तान स्टीव स्मिथ 22 बॉल पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.