Rajasthan Politics: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं और सत्ता में बैठे नेताओं का कोई ठोस वजूद नहीं है। यह पहली ऐसी सरकार है, जिसका जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है।

अनीता हत्याकांड: बड़े नामों के जुड़ने का दावा
हनुमान बेनीवाल ने अनीता हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और इसमें कई बड़े नामों के शामिल होने की आशंका है। उन्होंने कहा, “जब सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच करेगी, तो कई सफेदपोश चेहरों का पर्दाफाश होगा।”
राजस्थान विधानसभा गतिरोध पर कांग्रेस को घेरा
राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध पर बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पार्टी को माफी ही मांगनी थी, तो सात दिनों तक विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने इसे जनता के पैसों की बर्बादी बताया और कहा कि कांग्रेस का यह रवैया राज्य की जनता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना है।
किरोड़ी लाल मीणा को RLP में शामिल होने का प्रस्ताव
हनुमान बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को RLP में शामिल होने का खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा, अगर वह भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं, तो हमारे साथ आकर जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ सकते हैं। हमने पहले भी कई लड़ाइयां साथ लड़ी हैं और आगे भी जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update : अगले 24 घंटे में मानसून की होगी विदाई, मौसम विभाग ने जताई संभावना
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025: राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
- MP में गुलाबी सर्दी की दस्तक: भोपाल, इंदौर-सागर संभाग में गिरा रात का तापमान, कई शहरों का पारा 17 डिग्री से कम, आज इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार
- MP Morning News: बिहार जाएंगे CM डॉ मोहन, दो विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार, आज PCC चीफ दे सकते हैं गिरफ्तारी, राजधानी के 40 इलाकों में बिजली रहेगी गुल, ओजस्विनी महोत्सव का आखिरी दिन
- UP Weather Today: प्रदेश का गिरता तापमान अब सिहरन का करा रहा अहसास, जानिए मौसम का हाल