Rajasthan Politics: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं और सत्ता में बैठे नेताओं का कोई ठोस वजूद नहीं है। यह पहली ऐसी सरकार है, जिसका जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है।

अनीता हत्याकांड: बड़े नामों के जुड़ने का दावा
हनुमान बेनीवाल ने अनीता हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और इसमें कई बड़े नामों के शामिल होने की आशंका है। उन्होंने कहा, “जब सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच करेगी, तो कई सफेदपोश चेहरों का पर्दाफाश होगा।”
राजस्थान विधानसभा गतिरोध पर कांग्रेस को घेरा
राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध पर बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पार्टी को माफी ही मांगनी थी, तो सात दिनों तक विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने इसे जनता के पैसों की बर्बादी बताया और कहा कि कांग्रेस का यह रवैया राज्य की जनता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना है।
किरोड़ी लाल मीणा को RLP में शामिल होने का प्रस्ताव
हनुमान बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को RLP में शामिल होने का खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा, अगर वह भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं, तो हमारे साथ आकर जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ सकते हैं। हमने पहले भी कई लड़ाइयां साथ लड़ी हैं और आगे भी जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, सुपरस्पेशलिटी कैडर बनाने, बॉन्ड पोस्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने समेत ये हैं प्रमुख मांगें…
- तीन बच्चों का बाप बना दूल्हा, 12 साल बाद रचाई ऐसी शादी कि पूरे इलाके में हो रही चर्चा
- Bihar News: सुपौल में अपराधी हुए बेलगाम, लूटपाट कर एक शख्स को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- Bandhan Yog in Kundali: जन्म कुंडली में खतरनाक होता है बंधन योग का होना, जातक को पहुंचा सकता है जेल…
- Agni Panchak 2025: कल से लगेगा अग्नि पंचक, इस समय शुभ और मांगलिक कार्य न करने की दी जाती है सलाह…