Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर सर्व सकल हिंदू समाज और विभिन्न व्यापारी संगठनों ने 1 मार्च को अजमेर बंद का आह्वान किया है।

इससे पहले, शुक्रवार को सकल समाज की ओर से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली में आरोपियों को फांसी देने की मांग उठी और उत्तर प्रदेश सरकार के योगी मॉडल को राजस्थान में लागू करने की अपील की गई।
दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस मांग को लेकर अग्रसेन स्कूल के बाहर महिलाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और प्रशासन से आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की अपील की। इस घटना को लेकर जनता में जबरदस्त आक्रोश है और न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।
अजमेर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अजमेर बंद के दौरान किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेगा।
प्रशासन ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। पुलिस अधिकारी आंदोलनकारियों से संवाद स्थापित कर रूट मार्किंग कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश
- रायपुर में पोरा तिहार पर बैल दौड़ का आयोजन : पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बैल जोड़ी लेकर लगाई दौड़, पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि के साथ बैल मालिकों को किया गया सम्मानित
- बिहार में पहली बार हीरो एशिया कप, राजगीर में होंगे मैच, दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री, इस दिन से शुरू होगा ऑनलाइन टिकट बुकिंग
- ‘थैंक्यू MP पुलिस’, गुम हुआ सदस्य मिला तो परिवार के चेहरे पर आई खुशी, इस तरह हुआ था गायब
- Rajasthan News: राजस्थान कैबिनेट बैठक; टोल घटाने से लेकर मेडिकल साइंसेज इंस्टीट्यूट तक लिए गए कई बड़े फैसले