Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर सर्व सकल हिंदू समाज और विभिन्न व्यापारी संगठनों ने 1 मार्च को अजमेर बंद का आह्वान किया है।

इससे पहले, शुक्रवार को सकल समाज की ओर से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली में आरोपियों को फांसी देने की मांग उठी और उत्तर प्रदेश सरकार के योगी मॉडल को राजस्थान में लागू करने की अपील की गई।
दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस मांग को लेकर अग्रसेन स्कूल के बाहर महिलाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और प्रशासन से आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की अपील की। इस घटना को लेकर जनता में जबरदस्त आक्रोश है और न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।
अजमेर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अजमेर बंद के दौरान किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेगा।
प्रशासन ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। पुलिस अधिकारी आंदोलनकारियों से संवाद स्थापित कर रूट मार्किंग कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- PM मोदी ने 12 इंडियन AI स्टार्टअप के साथ की बैठक; पीएम बोले, ‘स्टार्टअप्स ही भारत के भविष्य के सह-आर्किटेक्ट’
- SIR पर घमासान: दिग्विजय के आरोपों पर सिंधिया का पलटवार, कहा- ‘चित्त भी मेरी, पट भी मेरी’ नहीं चलेगा
- ‘अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…’, CM धामी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं
- मनरेगा पर संकट! कांग्रेस का बड़ा ऐलान : 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलाएगी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान, सचिन पायलट बोले – मनरेगा को खत्म करना चाहती है सरकार
- Rajasthan Education News: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; RTE के तहत प्री-प्राइमरी से पहली कक्षा तक 25% सीटों पर अनिवार्य एडमिशन

