लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है। अवनीश अवस्थी के कार्यकाल में तीसरी बार विस्तार किया गया है। जिसके बाद अब अवनीश अवस्थी 28 फरवरी 2026 तक योगी के सलाहकार बने रहेंगे। नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

1987 बैच के IAS अधिकारी हैं अवनीश अवस्थी

बता दें कि 2022 में रिटायरमेंट के बाद अवनीश अवस्थी को योगी का सलाहकार बनाया गया था। यूपी कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हो गए थे। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते है। उनके लंबे अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त किया था।

READ MORE : सवालों के घेरे में सवालः UP सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा अभ्यर्थी, पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर दायर की है याचिका, HC ने राज्य से मांगा जवाब

योगी के सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट रहे हैं अवस्थी

2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं के CEO रहते हुए। अवनीश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी भरोसेमंद और सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट रहे हैं। अवस्थी 1984 के बाद सबसे लंबे समय तीन साल एक महीने तक गृह विभाग का मुखिया रहने का रिकॉर्ड बना गए। उनका कार्यकाल 1 अगस्त, 2019 से 31 अगस्त, 2022 तक रहा। इससे पहले आरसी टकरू का कार्यकाल नवंबर 1980 से मार्च 1984 तक का था।