रायपुर. कई बार हमारे लिए कर्ज (Loan) लेना जरूरी हो जाता है. हालांकि, बिना सोचे-समझे कर्ज लेना संकट में डाल सकता है. वर्तमान में कम आय (Low Income) के बीच परिवार की ज्यादा जरूरतों के कारण लोन (Loan) लेकर जीवन यापन कर रही Sandwich Generation (54 वर्ष आयु तक वाले) मानसिक तनाव (Mental Stress) से गुजर रही है. एक तरफ माता-पिता की जिम्मेदारियां तो दूसरी ओर सामाजिक दबाव, खर्चीली जीवनशैली (Expensive Lifestyle) और बड़े कॉन्वेंट निजी स्कूलों (Private Schools) में बच्चों की पढ़ाई के खर्च और आमदनी में संतुलन की चिंता इस जनरेशन की मानसिक शांति (Mental Peace) और सेहत (Health) पर असर डाल रही है. पढ़ें कैसे Middle Class के लोगों को यह आर्थिक और मानसिक बोझ (Financial and Mental Burden) दे रहा है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

Extra Job से भी नहीं बन रही बात

रिपोर्ट के अनुसार, लोन (Loan) चुकाने और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए सैंडविच जनरेशन (Sandwich Generation) के लोग एक्स्ट्रा जॉब (Extra Job) भी कर रहे हैं. इससे उनकी आय (Income) तो बढ़ रही है, लेकिन परिवार के साथ उनका क्वालिटी टाइम (Quality Time) छिन रहा है. मानसिक रूप से परेशान लोग मनोरोग (Mental Illness) का शिकार हो रहे हैं. मनोरोग विशेषज्ञों (Psychiatrists) के पास इस तरह के कई मामले आ रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, मानसिक तनाव (Mental Stress) कम करने के लिए नशे (Addiction) का सहारा लेने, काम में प्रोडक्टिविटी (Productivity) घट जाने के साथ ही स्वास्थ्य (Health) पर भी असर पड़ रहा है. जिसमें ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) का बढ़ना, एंग्जाइटी (Anxiety) जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. कई बार तो नौबत यहां तक आ जाती है कि प्रेशर (Pressure) की वजह से आत्महत्या (Suicide) के मामले भी देखने को मिल रहे हैं.

Income कम, घर-गाड़ी House-Car लेने का दबाव

इस जनरेशन के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई बार जीवन के इस पड़ाव में विभिन्न स्तरों पर चुनौतियां (Challenges) अचानक बढ़ने लगती हैं जैसे वृद्ध माता-पिता (Elderly Parents) के स्वास्थ्य (Health) संबंधी खर्चे, बढ़ते बच्चों की पढ़ाई (Children’s Education) और भविष्य की प्लानिंग (Future Planning). साथ ही इसी समय व्यक्ति अपने लिए हेल्थ (Health) या रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) भी करता है और अपने बच्चों की शादी (Marriage) के खर्च की तैयारी करता है. इन सभी जरूरतों को पूरा करने में कई बार व्यक्ति पर ज़िम्मेदारियों (Responsibilities) का बोझ बढ़ जाता है जिससे घर खर्च (Household Expenses) में इजाफा होने लगता है. इन सभी कारणों से कई बार इस पीढ़ी के लोग आर्थिक रूप से असहाय (Financially Helpless) महसूस करने लगते हैं, जिससे वे मानसिक (Mental) और शारीरिक परेशानियों (Physical Issues) से जूझने लगते हैं.

Private Hospitals में Treatment की चिंता

कई बार पैसों की कमी के कारण जरूरत की चीजें खरीदना भी नामुमकिन हो जाता है. वहीं, मध्यम वर्ग (Middle Class) के इस पीढ़ी के लोगों पर वृद्ध माता-पिता (Elderly Parents) के स्वास्थ्य (Health) व देखभाल (Care) की जिम्मेदारी होती है. निजी अस्पताल (Private Hospital) में महंगा इलाज (Expensive Treatment) कराने का सामाजिक दबाव (Social Pressure) भी इन पर रहता है. इलाज (Treatment) और दवाइयों (Medicines) का भारी खर्च वहन कर पाना इनके लिए आसान नहीं होता. सरकारी निःशुल्क स्वास्थ्य योजना (Government Free Health Scheme) से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन इलाज का खर्च मानसिक तनाव (Mental Stress) का बड़ा कारण है.

यहां हम आपको 11 Signs के बारे में बता रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि आप कर्ज के दलदल में फंस रहे हैं

ये खबरें भी जरूर पढ़े- (Click)

Income के 50% से ज्यादा है EMI

  • कई लोग ‘ईजी ईएमआई’ (Easy EMI), ‘डिस्काउंट’ (Discount) और ‘सेल्स’ (Sales) के चक्कर में फंस जाते हैं. जरूरी खर्च आपके फाइनेंस (Finance) पर दबाव डालते हैं. इस तरह आप कर्ज (Debt) के दलदल की तरफ बढ़ जाते हैं.

Income  के 70% से ज्यादा हैं तय खर्च

  • तय खर्च (Fixed Expenses) में ईएमआई (EMI) एक हिस्सा होता है. कुछ अन्य खर्च (Other Expenses) भी होते हैं जो तय होते हैं, जैसे किराया (Rent), सोसाइटी मेंटिनेंस चार्ज (Society Maintenance Charge), बच्चों की फीस (School Fees) इत्यादि.

Regular Expenses के लिए Loan

  • अक्सर कई लोग नियमित खर्चों (Regular Expenses) के लिए उधार (Loan) ले लेते हैं, जैसे किराया (Rent), बच्चों की फीस (School Fees) इत्यादि.

Loan चुकाने के लिए दूसरा लोन

  • यह एक और संकेत है कि आप कर्ज (Debt) में फंस रहे हैं. लोन (Loan) को अदा करने के लिए दूसरा लोन (Loan) लेना सही नहीं है.

क्रेडिट कार्ड से Cash Withdrawal

  • जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल भी संकट में डाल सकता है.

Credit Card  के बकाये का Payment न करना

  • क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बकाये (Due Payment) का भुगतान न करना बड़ा खतरा (Risk) है.

Bank कर रहे Loan देने से मना

  • बैंक (Bank) अगर लोन (Loan) देने से मना कर रहे हैं, तो यह एक खतरनाक संकेत (Dangerous Sign) है.

Electricity, Water के बिलों का भुगतान न कर पाना

  • अगर आप लगातार अपने बिल (Bills) नहीं भर पा रहे हैं, तो यह आर्थिक संकट (Financial Crisis) का संकेत है.

Future Income के आधार पर Loan

  • अगर आप बोनस (Bonus) के आधार पर लोन (Loan) ले रहे हैं, तो यह गलत हो सकता है.

बढ़ती ईएमआई के साथ लोन

  • अगर आपका लोन (Loan) समय के साथ बढ़ रहा है, तो यह एक चेतावनी है.

Easy EMI पर Gadget खरीदना

  • गैर-जरूरी चीजों पर लोन (Loan) लेना आपको कर्ज (Debt) के दलदल में फंसा सकता है.