स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है, इस लीग में खेलने का दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना होता है, क्योंकि क्रिकेट की ये एक ऐसी लीग है, जहां पैसा भी है, और फेम भी है।
सीजन-12 का पहला मुकाबला
आईपीएल के सीजन-12 का आगाज शनिवार से होने जा रहा है, सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच खेला जाएगा, मैच चेन्नई में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
जानिए चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की एक ऐसी टीम है, जो सबसे कामयाब, बैलेंसिंग टीम मानी जाती है, इस टीम के कप्तान एम एस धोनी हैं, पिछले साल ही ये टीम दो साल के बैन के बाद वापसी की, और वापसी करते ही चैंपियन बनी, पिछले बार की खिताबी चैंपियन टीम है चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तीन बार खिताब जीत चुकी है, साल 2010, 2011 और साल 2018 में ये टीम खिताब अपने नाम कर चुकी है, और इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तो हर बार सितारों से भरी रहती है, इस टीम में ऐसे-ऐसे खिलाड़ी रहते हैं, जिन्हें दुनिया के धुरंधर खिलाड़ियों में गिना जाता है, लेकिन ये भी क्रिकेट ही है कि आईपीएल के पिछले 11 सीजन में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है, विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम ऐसा नहीं है कि एक बार भी खिताब के करीब तक नहीं पहुंची, तीन बार आरसीबी की टीम फाइनल तक का सफर भी तय की है, लेकिन एक भी बार रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम खिताबी जीत दर्ज नहीं कर सकी। साल 2011, 2009 और 2016 में ये टीम फाइलन तक का सफर तय करने में सफल रही, लेकिन अब तक एक बार भी ये टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी।
अब जब सीजन-12 का आगाज होने जा रहा है तो रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम किसी भी कीमत पर इस बार तो खिताबी जीत दर्ज करना ही चाहेगी, और इसके लिए शुरुआत से बेहतर प्रदर्शन के फिराक में रहेगी, ऐसे में उम्मीद है कि चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच खेला जाने वाला ये पहला ही मुकाबला जबरदस्त होगा, रोमांच से भरपूर होगा।
जानिए किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, हरभजन सिंह, रविंन्द्र जडेजा, नारायण जगदीशन, लुंगी नगिदी, अंबाती रायुडू, कर्ण शर्मा, मुरली विजय, डेविड विली, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केएम आसिफ, शर्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, मिशेल शैंटनर, मोनू कुमार, केदार जाधव, इमरान ताहिर, रितुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, चेतन्य विश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
विराट कोहली (कप्तान), मोइन अली, नाथन कोल्टर नाइले, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, हिम्मत सिंह, हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल,प्रयास राय बर्मन, टिम साउथी, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, मार्कस स्टोइनिस, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, मिलिंद कुमार, कुलवंत खेजरोलिया, शिमरोन हेटमियर, शिवम दुबे, कॉलिन डि ग्रांडहोम, युजवेंन्द्र चहल, आकाशदीप नाथ।