स्पोर्ट्स डेस्क- इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसका इंतजार आईपीएल के फैंस को बेसब्री से है, इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-12 में पहला मुकाबला रायल चैलेंजर्स बंग्लुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा, और उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि टीम के कप्तान एस धोनी किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
धोनी की बल्लेबाजी को लेकर कोच का खुलासा
आईपीएल के सीजन-12 में चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा उससे पहले चेन्नई सुरपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि टीम के कप्तान एम एस धोनी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे।
कोच फ्लेमिंग ने कहा धोनी ने पिछले सीजन में भी नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी और पिछले दस महीने से अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं इसलिए इस सीजन में भी वो नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करेंगे, इसके अलावा हमारे पास केदार जाधव के तौर पर एक और उम्दा बल्लेबाज है इसलिए हमें बल्लेबाजी ऑर्डर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है हम इससे खुश हैं।
खिताबी जीत पर बोले कोच
चेन्नई सुपरकिंग्स एक ऐसी टीम है जो आईपीएल में सबसे सफल रही है, इस टीम ने कई बार खिताबी जीत हासिल की है। कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत का श्रेय टीम की मानसिकता, माहौल और बैलेंस को दिया, फ्लेमिंग ने कहा अगर आप दूसरी टीम को देखें तो आप अपने अच्छे और बुरे पहलू का आंकलन कर पाते हैं, हर टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं, बस फर्क मानसिकता, टीम के माहौल और बड़े पलों में मैच जीतने का होता है जो हमारी टीम के पास बखूबी है।