कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 75वां जन्मदिन है. इस अवसर पर जदयू के नेता और कार्यकर्ता सीएम के जन्मदिन को अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. आज जदयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी पटना के महावीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने 75 किलो का एक लड्डू हनुमान मंदिर में चढ़ाया. इस दौरान भाजपा कोटा के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू के अलावा जदयू के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

मंत्री अशोक चौधरी ने चढ़ाया 75 किलो का लड्डू

मंत्री अशोक चौधरी ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की और उसके बाद वहां कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज हम पटना के हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना किए हैं. 75 किलो का लड्डू हनुमान जी को अर्पित किए हैं और यह आशीर्वाद मांगे हैं कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीर्घायु हों और वह स्वस्थ रहें. ऐसे ही स्वस्थ रहकर वह बिहार के विकास के क्रम को जारी रखें.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने दी चाचा नीतीश को जन्मदिन की बधाई, पार्टी कार्यकर्ताओं ने CM के बर्थडे पर फल-मिठाई का वितरण कर बदले में मांगा ये रिर्टन गिफ्ट