Viral Video: देश (India) में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग (Talented People) हैं। पहले तो ये लोग टीवी (Television) के माध्यम से सामने आते थे। लेकिन अब सोशल मीडिया (Social Media) की वजह से लोगों का टैलेंट (Talented ) देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के सामने आ रहा है। इसी की वजह से एक युवक सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। जिसे अगर आप आंख बंद करके सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

आखिर क्या है लड़के में
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का रेलवे स्टेशन पर खड़ा होकर हुबहू रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट की तरह ही आवाज निकाल रहा है। अगर आप इस वीडियो को आंख बंद करके सुनेंगे तो पहले तो आपको लगेगा कि ये आवाज लड़की की है। इतना ही नहीं आपको ये तक लगेगा की किसी ने रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट की रिकॉर्डिंग करके सुना दी है। पर ऐसा नहीं है, युवक लड़की की आवाज में अनाउंसमेंट कर रहा है। एक दम वैसे ही जैसे स्टेशन पर घोषणा की जाती है।

सोशल मीडिया पर अपने टैलेंटेड से सुखिया बटोर रहा यह युवक हुबहू रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट की तरह अनाउंसमेंट कर रहा है। वही पिच, वही आवाज को बदलना और हिंदी हो या इंग्लिश दोनों ही भाषा में कमाल की कॉपी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों का कहना है कि, ‘रेल मंत्री इसे नौकरी दे दीजिए’।

लोगों ने किए कई कमेंट्स
वीडियो की बात होने के बाद अब कमेंट्स की बात करते हैं। जहां लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा
रेल मंत्री जी, इसे ढूंढिए और जल्दी नौकरी दीजिए। तो किसी ने लिखा तीन लोगों की नौकरी ये अकेले कर रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरे, स्टेशन पर तो एकदम ऐसे ही आवाज आती है। क्या सच में यह लड़का ही अनाउंसमेंट करता है? फिलहाल इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by rajkumar راجکمار پانڈے (@rajkumaarlive)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H