चमोली. उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन में फंसे 4 मजदूरों की मौत गई हो गई. जबकि 48 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था. 9 लोगों को बचाने के लिए रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें चार ने दम तोड़ दिया. फंसे हुए अन्य मजदूरों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है.

बता दें कि शुक्रवार को जिले के माणा के पास हिमस्खलन हुआ और 57 मजदूर फंस गए. जिसके बाद रेस्क्य ऑपरेशन चलाया गया. इधर, सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षित बाहर निकाले गए श्रमिकों का कुशलक्षेम भी जाना.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का कहर : ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, आपदा प्रबंधन सचिव ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य में जुटे सैन्य अधिकारियों और प्रशासनिक टीमों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावितों की हरसंभव सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने वायु सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे ऐसी जगहों पर यात्रा ना करें, जहां मौसम बहुत खराब हो.

इसे भी पढ़ें-  सीएम धामी ने हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, सुरक्षित बाहर निकाले गए श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है, जिससे राहत और बचाव कार्य शीघ्र और प्रभावी रूप से संचालित हो सके. हमारी सरकार प्रभावित श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है. प्रभावित श्रमिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.