भुवनेश्वर : गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कटक और भुवनेश्वर के डीसीपी का तबादला कर दिया गया है। जगमोहन मीना को भुवनेश्वर डीसीपी नियुक्त किया गया है, जबकि खिलारी ऋषिकेश को कटक में डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह, भुवनेश्वर डीसीपी पिनाक मिश्रा को एसटीएफ डीआईजी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। राज्य सरकार ने एसएम नरवणे को ओएचआरसी का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया है।

एडीजीपी यतीन्द्र कोयल को एचआरपीसी में एडीजी के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि आईजी एस. प्रवीण कुमार को कटक में सेंट्रल रेंज में स्थानांतरित किया गया है। आबकारी आयुक्त नरसिंह भोल को अतिरिक्त पुलिस आयुक्तालय, भुवनेश्वर-कटक के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि दीपक कुमार को आईजी ऑपरेशन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह जय नारायण पंकज को खुफिया विभाग में तैनात किया गया है। सार्थक सारंगी को सीआईडी-सीबी का आईजीपी, नीतीश शेखर को दक्षिण का आईजीपी, उमाशंकर दास को होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा का डीआईजी नियुक्त किया गया है।

अखिलेश्वर को दक्षिण-पश्चिम का पुलिस महानिरीक्षक, चरण सिंह मीना को प्रोविजनिंग उपमहानिरीक्षक, बी गंगाधर को सीआईडी-सीबी का उपमहानिरीक्षक तथा विवेकानंद शर्मा को कटक रेलवे का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके बाद कालाहांडी एसपी अभिलाष जी को बलांगीर के नए एसपी का पदभार सौंपा गया है।

बौद्ध एसपी नागराज देबरकोंडा को कालाहांडी एसपी का पदभार सौंपा गया है। राहुल गोयल को बौध, कश्यप पार्थ जगदीश को जयपुर एसडीपीओ, अमृतपाल सिंह को खोरधा एडिशनल एसपी, अमृतपाल कौर को भुवनेश्वर शहरी एडिशनल डीसीपी और सोनाली सिंह परमार को भुवनेश्वर शहरी एसीपी का प्रभार दिया गया है।