इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से 12 हजार रुपए की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। बैंक में एक बुजुर्ग 50 हजार रुपए निकालने गया था। उसी दौरान बैंक में ही मौजूद दो बदमाशों ने बुजुर्ग को बातों में उलझाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

‘Gang Culture’ का एक और Video वायरल: बीच सड़क युवक की लाठी-डंडे से पिटाई, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग जगदीश पटेल बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 50 हजार रुपए निकालने के लिए गए थे। जब वह पैसे निकाल कर गिन रहे थे, इस दौरान बैंक में ही दो बदमाश आए और पैसों की गड्डी में नकली नोट होने की बात कही। इसके बाद अपनी बातों में उलझा कर उनकी पैसे की गड्डी में से बड़ी ही चालाकी से 12 हजार रुपए निकाल लिए और बैंक से रफूचक्कर हो गए।

10 रुपए के सेव-नुक्ती के लिए युवक की हत्या: भंडारे में हुआ खूनी संघर्ष, चाकू मारकर ले ली शख्स की जान   

पीड़ित जगदीश पटेल ने जब घर जाकर पैसे गिने तो 50 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए गायब थे। बुजुर्ग ने तुरंत कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे, जो बुजुर्गों को बातों में उलझाकर पैसे गायब करते हुए।दिखाई दे रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H