NXT Conclave : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार (1 मार्च, 2025) को नई दिल्ली में आयोजित भारत मंडपम NXT सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान हूं कि वे इतने वर्षों से चुप क्यों हैं? ये लोग आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, PIL के ठेकेदार बने फिरते हैं. वे उस समय स्वतंत्रता के बारे में चिंतित क्यों नहीं थे. PM मोदी ने आगे कहा, ये हमारी सरकार है, जिसने गुलामी के कालखंड के इस कानून को खत्म किया.

New India Co-operative Bank Scam: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा, एक और आरोपी का नाम आया सामने

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘150 साल पहले अंग्रेजों ने एक कानून लाया था ‘ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट’, यह कानून आजादी के 75 साल बाद भी मौजूद था. अंग्रेज चाहते थे कि थिएटर और ड्रामे का इस्तेमाल उनके खिलाफ न हो. उन्होंने कहा, कानून में प्रावधान था कि अगर शादी में 10 से ज्यादा लोग नाच रहे हैं, तो पुलिस दूल्हे के साथ उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है. ये हमारी सरकार है, जिसने गुलामी के कालखंड के इस कानून को खत्म किया

‘तुम कैरेक्टर लेस…’, पति को चरित्र शंका पड़ी भारी, झगड़े के दौरान गुस्से में पत्नी ने प्राइवेट पार्ट पर मारा ईंट, फिर…

पीएम मोदी ने कानून को लेकर बताया कि, इसमें प्रावधान था कि अगर पब्लिक प्लेस में 10 लोग डांस करते मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और यह कानून देश आजाद होने के बाद 75 साल तक चलता रहा है. यानी शादी के दौरान बारात भी निकले और 10 लोग डांस कर रहे हों तो दूल्हा सहित पुलिस उनको अरेस्ट कर सकती थी. यह कानून आजादी के 70-75 साल बाद तक चलन में था. इसी बात पर पीएम मोदी ने कहा कि वह लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग से हैरान हैं.

Holi Special Train: होली पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

पीएम मोदी ने किया महाकुंभ का जिक्र’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. आज दुनिया भर के लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं. आज भारत दुनिया का वो देश है, जहां पॉजिटिव न्यूज लगातार क्रिएट हो रही है, न्यूज मैन्युफैक्चर नहीं करना पड़ रही है, जहां हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. उन्होंने कहा 26 फरवरी को ही प्रयागराज में एकता का महाकुंभ संपन्न हुआ है, पूरी दुनिया हैरान है कि कैसे लोग एक नदी के तट पर स्नान करने आते हैं.

हरियाणा: अंबाला सिटी कोर्ट परिसर में फायरिंग, गैंगवार की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

‘ग्लोबल इनिशिएटिव को लीड कर रहा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इतना ही नहीं भारत की कॉफी भी आज लोकल से ग्लोबल हो गई है. आज भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी एक्सपोर्टर बन गया है. भारत के मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, भारत में बनी दवाइयां अपनी ग्लोबल पहचान बना रही है और इन सबके साथ ही एक और बात हुई है. आज भारत कई सारे ग्लोबल इनिशिएटिव को लीड कर रहा है. मुझे हाल ही में फ्रांस में एआई एक्शन समिट में जाने का मौका मिला. दुनिया को एआई फ्यूचर की तरफ ले जाने वाली इस समिट का होस्ट भारत था. अब इसको होस्ट करने का जिम्मा भारत के पास है.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m