रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग शख्स की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक अपनी बहू की हत्या के मामले में अहम गवाह था। अगले महीने उसकी कोर्ट में पेशी होनी थी।घटना मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकवार गांव की है। इस जघन्य वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। 

आरोपी नहीं चाहते थे कोर्ट में गवाही हो 

बताया जा रहा है कि इस घटना के आरोपी नहीं चाहते थे कि महिला के हत्या मामले में उसका वृद्ध ससुर न्यायालय में वो गवाही दे, लेकिन वो पीछे हटने तैयार नहीं रहा। इसी रंजिश के चलते गुरुवार की देर रात ससुर की भी हत्या कर दी गई।

क्या था पूरा मामला 

जिले में मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मनिकवार में डेढ़ साल पहले गांव में ही दबंगों ने एक युवक और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना में युवक की पत्नी की मौत हो गई थी। इस घटना का चश्मदीद गवाह मृतिका का ससुर हीरामणि वर्मा (62वर्ष) था। इस मामले में कुछ आरोपी अभी जेल में हैं, जबकि कुछ पहले से फरार हैं। दबंग आरोपी पक्ष चाहता था कि हीरामणि इस मामले में गवाही से अपना नाम कटवा ले, या फिर अपना बयान बदल दे, लेकिन हीरामणि वर्मा इसके लिए तैयार नहीं थे। लिहाजा उनकी हत्या कर दी गई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H