हरिद्वार. खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर हुई फायरिंग मामले में SSP ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के SSI (Senior Sub Inspector) को लाइन अटैच कर दिया है, जबकि एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने पर की गई है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एसएसाई धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को भी तत्काल निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- विधायक उमेश कुमार की बढ़ी मुश्किलें: पुलिस ने दर्ज किया एक और FIR, जानें क्या है मामला

बता दें कि 26 फरवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी.  इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें- 5 फरवरी को होने वाली महापंचायत स्थगित, विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद तो कहीं इसकी वजह नहीं!