शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर). मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक शादी समारोह में बंदूक लेकर ‘तमंचे पे डिस्को…’ गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

वायरल वीडियो बमीठा थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक अवैध हथियारों के साथ स्टेज पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं कुछ दिनों पहले खजुराहो थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव में भी अवैध हथियार के साथ डांस करता हुआ एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें- राजस्व निरीक्षक की गुंडई! अन्नदाता ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, किसान संघ ने की कलेक्टर से कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस की नाक के नीचे से अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. क्या ऐसे मामले में सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी? यूं तो कानून के रखवाले अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई का दावा कर अपनी पीठ थपथपाते हैं, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उनके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H